– प्रभारी निरीक्षक कसया अमित शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कसया।गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को कसया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रविवार को थाना कसया पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जनपद कुशीनगर में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को थाना कसया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0001/2025 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मृत्युंजय गुप्ता पुत्र बन्टीलाल गुप्ता निवासी भटवलिया नं0 01 थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का विस्तृत आपराधिक इतिहास है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा, चौकी प्रभारी हाईवे एसआई विवेक कुमार पाण्डेय कांस्टेबल अमित यादव, कांस्टेबल अभिषेक मौर्य शामिल रहे।
