Breaking
21 Jul 2025, Mon

पनियहवा तिराहे पर रेलवे की जमीन पर बने दो दर्जन दुकानों को कराया गया खाली

– खड्डा तहसीलदार महेश कुमार की अगुवाई में चला बुलडोजर, कराया अतिक्रमण मुक्त

संजय पांडेय/खड्डा, कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के पनियहवा तिराहे पर रेलवे की जमीनों पर अवैध रूप से संचालित दर्जनों दुकानों को मंगलवार को तहसीलदार के नेतृत्व में बुलडोजर चला कर कब्जा मुक्त कराया गया।

मंगलवार को रेल प्रशासन की ओर से आईडब्ल्यू के एस लाल, तहसीलदार महेश कुमार की अगुवाई में पनियहवा तिराहे पर रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से झोपडी, कटरैन आदि रखकर दुकान संचालित कर रहे दुकानों को नोटिस के बाद भी कब्जा खाली न करने के बाद भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया। रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि दुकानदार उक्त जमीन पर भविष्य में किसी प्रकार की अतिक्रमण न करें। अतिक्रमण हटाने के दौरान तहसीलदार महेश कुमार, जीआरपी चौकी प्रभारी पड़रौना मनोज कुमार यादव, कान्स्टेबल कुलमीत यादव, आरपीएफ पुलिस फोर्स सहित हनुमानगंज के प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडेय पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे।

By RAJ PATHAK

EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

error: Content is protected !!