
कुशीनगर/कसया। शुक्रवार को कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 कसया ओवरब्रिज के समीप मल्लूडीह की ओर जा रही ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से अनियंत्रित प्राइवेट एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। टक्कर से लोहे की छड़ियां लदी ट्रैक्टर सड़क पर पलट गयी।
सड़क हादसे में प्राइवेट एम्बुलेंस सवार 6 लोगों में से तीन और ट्रैक्टर सवार दो लोग घायल हो गए। एम्बुलेंस सवार घायलों की पहचान बिहार राज्य के मधुबनी जिले लखनौर थाना क्षेत्र के कछुआ निवासी 46 वर्षीय सुनीला देवी पत्नी रामचंद्र शर्मा, 28 वर्षीय बबिता देवी पत्नी संतोष शर्मा, ओम शर्मा पुत्र श्याम शर्मा 30 वर्षीय घायल हो गए। वही ट्रैक्टर सवार कसया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मैनपुर दिनापट्टी निवासी 19 वर्षीय चन्दन पुत्र रामाशीष और 25 वर्षीय जयकिशन प्रसाद पुत्र अदई प्रसाद को भी चोटे आयी है। बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस सवार दिल्ली से एम्बुलेंस से शव लेकर बिहार घर जा रहे थे।
सूचना पर पहुंची कसया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और सड़क पर पलटे ट्रैक्टर को हटवाया। घायलों का इलाज नगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
