Breaking
21 Jul 2025, Mon

एसपी संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का किया गया निरीक्षण

कुशीनगर। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने परेड में शामिल सभी पुलिस कर्मियों के टर्नआउट की जांच कर अनुशासन, एकरूपता और कर्तव्यनिष्ठा के संबंध में अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। परेड के दौरान सभी पुलिस कर्मियों और रिक्रूट आरक्षियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए दौड़ लगवाई गई तथा अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने हेतु टोलीवार ड्रिल कराई गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा पीआरवी-112 (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) और थानों के वाहनों का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान वाहनों की लाइट, हूटर, पीए सिस्टम, और अन्य तकनीकी उपकरणों की कार्यक्षमता की जांच की गई। इसके अतिरिक्त, वाहनों पर तैनात पुलिस कर्मियों से दंगा नियंत्रण और सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता व कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी ली गई और उनकी जांच की गई। किसी भी कमी को तत्काल सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। साथ ही आगामी त्योहार के दृष्टिगत शांति व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पुलिस बल की तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा मेंस, कैंटिन, बैरक , पुलिस आवासीय परिसर, नवनिर्मित पुलिस बैरक तथा रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन कुशीनगर का निरीक्षण कर परिसर की समग्र व्यवस्था, बैरक व जेटीसी सेंटर आदि का जायजा लिया गया। तत्पश्चात पुलिस लाइन के आदेश कक्ष मे सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए क्वार्टर गार्द की सुरक्षा के संबंध मे गार्द कमांडर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। सभी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ साथ उनके रहने खाने-पीने एवं अन्य समास्याओं के सम्बन्ध में जानकारी कर समस्या का निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ, तत्पर और अनुशासित बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रकार के शारीरिक व्यायाम कराए गए, जिसमें कुल 1082 (850 पुरुष व 232 महिला) रिक्रूट आरक्षियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान रिक्रूट आरक्षियों को मेढक चाल, पुशअप, दौड़, स्क्वाट्स, प्लैंक जैसे व्यायाम कराए गए। इन व्यायामों का उद्देश्य उनकी सहनशक्ति, ताकत, लचीलापन और समन्वय को बढ़ाना है, जो पुलिस सेवा के लिए आवश्यक हैं। साथ ही रिक्रूट आरक्षियों को पीआरवी-112 (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) के कार्य, संचालन, और आपातकालीन प्रतिक्रिया में इसकी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया,जिसमें सीन क्रिएशन (परिदृश्य अनुकरण) के माध्यम से व्यावहारिक जानकारी दी गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा सभी पुलिस कर्मियों और रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य और कर्तव्य के प्रति समर्पण पुलिस सेवा का मूल आधार है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपनी कार्यक्षमता को और बेहतर करें तथा जनता की सेवा और सुरक्षा में कोई कसर न छोड़ें।

By RAJ PATHAK

EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

error: Content is protected !!