
कुशीनगर। शुकवार को आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद कुशीनगर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ बलवा ड्रिल का रिहर्सल आयोजित किया गया। इस रिहर्सल का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल की तैयारियों को परखना, दंगा नियंत्रण उपकरणों की कार्यक्षमता सुनिश्चित करना तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित करना रहा। रिहर्सल के दौरान पुलिस कर्मियों ने दंगा नियंत्रण से संबंधित विभिन्न तकनीकों, उपकरणों के उपयोग और समन्वित कार्रवाई का प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता और समन्वय के साथ कार्य करें। आमजन से भी अपील की गई है कि शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल निकटतम थाने को दें।