Breaking
21 Jul 2025, Mon

सम्पूर्ण समाधान दिवस हेतु जारी किया गया रोस्टर

कुशीनगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा (सम्पूर्ण समाधान दिवस ) तहसील दिवस प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को प्रात 10.00 बजे से अपराहन 2.00 बजे  तक का रोस्टर माह जुलाई, 2025 से दिसम्बर,2025 तक का रोस्टर तैयार कर निर्गत किया गया है, जिसमे नियमानुसार जिलाधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/अपर जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता में की जायेगी तथा शेष तहसीलों में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस / सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा


          उक्त के क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 05.जुलाई 2025 को पडरौना में, 19-जुलाई को हाटा में, 02-अगस्त को कसया में, 16-अगस्त को कप्तानगंज में, 06-सितम्बर को तमकुहीराज में, 20-सितम्बर को खडडा में, 04-अक्टूबर को पड़रौना में, 18-अक्टूबर  को हाटा में, 01-नवंबर को कसया में, 15-नवंबर को कप्तानगंज में, 06-दिसंबर को तमकुहीराज में, तथा 20-दिसंबर 2025 को खडडा में आयोजित की जाएगी।
           इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 05-जुलाई 2025 को खड्डा में, 19 जुलाई को तमकुहीराज में, 02-अगस्त को कप्तानगंज में, 16-अगस्त को कसया में, 06-सितम्बर को हाटा में, 20-सितंबर को पडरौना में, 04- अक्टूबर को खड्डा, 18-अक्टूबर को तमकुहीराज में,  01-नवंबर को कप्तानगंज, 15 नवंबर को कसया, 06-दिसंबर को हाटा, 20-दिसंबर 2025 को पडरौना में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में भी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा।
         जिलाधिकारी ने बताया कि *निर्धारित तहसील दिवस की तिथि को यदि कोई सार्वजनिक अवकाश पडता है तो उस तिथि का तहसील दिवस अगले कार्य दिवस में आयोजित किया जायेगा* |
        उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त रोस्टर के अनुसार समस्त जनपदीय अधिकारीगण समय से निर्दिष्ट तहसील के तहसील दिवस मे उपस्थित होकर जन सुनवाई तथा शिकायतो का निस्तारण समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करेंगें ।

By RAJ PATHAK

EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

error: Content is protected !!