- एसडीएम ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना, दिए निर्देश

कसया। सोमवार को एसडीएम कसया आशुतोष की अध्यक्षता में तहसील कसया सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। एसडीएम कसया ने गंभीरतापूर्वक फरियादियों की समस्याओं को सुना और निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान कुल 27 मामले सामने आए जिसमें राजस्व विभाग से 21, पुलिस विभाग से 2, विकास से 2 मामले आए। जिसमें से राजस्व के दो मामलों का मौके पर निस्तारण हो गया। शेष मामलों के त्वरित गुणवतापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। एसडीएम कसया आशुतोष ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता है।