
– एक मिनी ट्रक वाहन से 02 गोवंश के साथ एक पशु तस्कर गिरफ्तार
कसया। शुक्रवार को कसया पुलिस टीम ने एक मिनी ट्रक वाहन से दो गोवंश के साथ एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं एएसपी निवेश कटियार के पर्यवेक्षण व सीओ कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में गोवंशो के तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना कसया पुलिस द्वारा थाना कसया क्षेत्र से एक मिनी ट्रक वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 02 राशि गोवंश के साथ एक पशुतस्कर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना कसया पर मु0अ0सं0 460/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 पंजीकृत अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पशु तस्कर की पहचान अमन यादव पुत्र हरेन्द्र यादव निवासी भिसवा थाना तरकुलवा, देवरिया के रूप में हुई है।अभियुक्त के कब्जे से दो गोवंश,एक महेन्द्रा सुप्रो मिनी ट्रक,एक बाँका, एक लकडी का ठिहा, बांधने वाली रस्सी, मोबाइल समेत 1210 नकद बरामद हुआ है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बाताया कि गोवंशीय पशुओं को पिकअप वाहन में क्रूरता के साथ लादकर बिहार राज्य में ले जाते हैं, जहां गोकशी कर अवैध रूप से आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं।
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कसया ओमप्रकाश तिवारी, चौकी प्रभारी कुशीनगर एसआई गौरव शुक्ल, एसआई संतोष उपाध्याय, एसआई सत्यप्रकाश तिवारी, हेड कांस्टेबल साहिल यादव, कांस्टेबल राहुल पाण्डेय, कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल शिवविलाश मिश्रा पुलिस टीम रही।