Breaking
21 Jul 2025, Mon

अन्तर्जनपदीय चोरी गैंग का पर्दाफाश, चोरी के जेवरात,लैपटाप,मोबाईल फोन, घटना में प्रयुक्त वाहन, अन्य चोरी के उपकरण तथा नगद के साथ 04 शातिर चोर गिरफ्तार

कुशीनगर। शनिवार को कुशीनगर पुलिस ने अन्तर्जनपदीय चोरी,नकबजनी गैंग का पर्दाफाश किया है। चोरी के सामान और नगद के साथ 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, उनके कब्जे से चोरी के जेवरात,लैपटाप,मोबाईल फोन, घटना में प्रयुक्त वाहन,अन्य चोरी के उपकरण तथा 55,700 रुपये नगद बरामद किया है। बरामद चोरी की सामान के कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये है

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना कोतवाली हाटा व स्वाट टीम द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर हुई चोरी का खुलासा करते हुए कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक अभियुक्त सोनार है जो चोरी के आभूषण खरीदता था। अभियुक्तों के पास से चोरी गये अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये के सामान की बरादमदगी की गयी है। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त संदीप कुशवाहा का विस्तृत आपराधिक इतिहास है।अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की नगद रूपये 55,700/- रुपये नगद (सम्बन्धित माल मुकदमाती भिन्न-भिन्न के),चोरी के आभूषण पीली धातु 10.2 ग्राम (कीमत लगभग 1 लाख रूपये),सफेद धातु के आभूषण कुल 1377 ग्राम (कीमत लगभग 1 लाख 30 हजार रूपये),चार लैपटाप चोरी के (भिन्न भिन्न कम्पनी),तीन बैट्री,दो  इन्वर्टर,एक अदद वेल्डिंग मशीन,गृह भेदन हेतु उपकरण , चोरी के अपराध मे अभियुक्तगणों द्वारा प्रयुक्त 4 मोबाइल भिन्न भिन्न कम्पनी के और अपराध मे प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल (पल्सर व अपाची) बरामद हुआ है।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि इनका एक संगठित गिरोह है। जो जनपद कुशीनगर व सीमावर्ती जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिये है। अभियुक्तगण दिन के समय मोटरसाइकिलों से रेकी कर दुकानों को चिह्नित करते हैं। रात में वे चिह्नित दुकानों पर पहुंचकर गृह भेदन के उपकरणों (जैसे लोहे की रॉड, पेचकस, ताला तोड़ने के यंत्र) से शटर तोड़कर चोरी करते हैं। इसी क्रम में ये लोग जनपद कुशीनगर के थाना रामकोला क्षेत्रान्तर्गत तीन स्थानों पर व को0 हाटा क्षेत्रान्तर्गत एक स्थान पर चोरी की घटना को अंजाम दिये थे। चोरी का माल (नकदी, आभूषण, लैपटॉप, मोबाइल आदि) बेचकर वे धन अर्जित करते हैं, जिसे व्यक्तिगत ऐशो-आराम और अन्य अवैध गतिविधियों में खर्च करते हैं। साथ ही चोरी के आभूषण को अभियुक्त मिथिलेश वर्मा(सोनार) को बेच देते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान संदीप कुशवाहा पुत्र भरत कुशवाहा ग्राम कोटवां बसावन टोला थाना महुआडीह जनपद देवरिया, सन्नी कुमार सिंह पुत्र ब्रह्मा शंकर सिंह निवासी कोटवा थाना महुआडीह जनपद देवरिया , दीपक सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी सहोदर पट्टी थाना महुआडीह जनपद देवरिया,मिथिलेश वर्मा पुत्र महावीर वर्मा निवासी सहोदर पट्टी थाना महुआडीह आवासीय पता डुमरी एकखलास थाना महुआडीह देवरिया (सोनार) के रूप में हुई है।

बाइट — संतोष मिश्रा, एसपी कुशीनगर।

बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाटा रामसहाय चौहान थाना,प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम आशुतोष सिंह ,निरीक्षक अमित शर्मा स्वाट टीम,उ0नि0 आलोक कुमार स्वाट टीम,उ0नि0 संतराज यादव ,उ0नि0 इकराम खाँ ,उ0नि0 राजू यादव ,उ0नि0 आशीष कुमार ,उ0नि0 रंजीत सिंह ,उ0नि मार्केण्डेय सिंह , हे0का0 सनातन सिंह ,हे0का0 संतोष सिंह , हे0का0 राहुल सिंह ,हे0का0 रणजीत यादव, हे0का0 चन्द्रशेखर यादव , का0 ऋषि पटेल शामिल रहे।


सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा 25,000/- रुपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

By RAJ PATHAK

EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

error: Content is protected !!