
कुशीनगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत जनपद कुशीनगर में टैबलेट वितरण हेतु कुल 1819 लाभार्थी चयनित हुए थे, जिसमें से अभी तक 1060 टैबलेट अवितरित है। इसी प्रकार स्मार्टफोन वितरण हेतु कुल 22029 लाभार्थी चयनित हुए थे, जिसमें से अभी तक 197 टैबलेट अवितरित है। चयनित लाभार्थियों को समय से टैबलेट /स्मार्टफोन वितरित न किये जाने के कारण शासन द्वारा असंतोष व्यक्त किया जा रहा है।
इसके पूर्व भी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण आपको इस कार्यालय के पत्र दिनांक 21.04.2025 को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया था परन्तु आप द्वारा अपेक्षित सुधार परिलक्षित नहीं हो रहा है।
उक्त कार्ययोजना मा० मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (राजस्व विभाग) से भी आच्छादित है, जिसमें माह मई, 2025 की प्रगति पुस्तिका के अवलोकन से भी स्पष्ट हो रहा है कि डिस्ट्रिक्ट रैंक मार्क्स कुल 10 में से 08 प्राप्त हुए है जो “बी” श्रेणी का है। बार-बार समीक्षा बैठकों में निर्देश दिये जाने के बाद भी इनके द्वारा निर्धारित टैबलेट एवं स्मर्टफोन वितरित नहीं कराया जा सका।
उपरोक्त से स्पष्ट है कि उ०प्र० सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना का क्रियान्वयन समयान्तर्गत पूर्ण नहीं कराया गया, जिससे शासन/प्रशासन की क्षवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है। इस प्रकार आप द्वारा शासकीय कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है तथा उच्च अधिकारियों के आदेशों/निर्देशों की अवहेलना की जा रही है जो आपके घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता का द्योतक है।
जिलाधिकारी ने उपरोक्तानुसार अवशेष टैबलेट एवं स्मर्टफोन के शतप्रतिशत वितरण / निस्तारण तक जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवण कुमार का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित कर दिया गया है।