– छापेमारी के बाद अन्य मेडिकल स्टोर्स में मचा हड़कंप
– ड्रग विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

सपहा। शनिवार को नगरपालिका परिषद कुशीनगर के सपहा चौराहा स्थित एक मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान झोलाछाप डॉक्टर द्वारा बिना लाइसेंस के संचालित एक मेडिकल स्टोर और उसके आड़ में मेडिकल स्टोर और उसके भीतर चल रहे क्लीनिक को सील कर दिया गया। दो दवाओं का नमूना जांच के लिए भेजा गया है। नमूने की आख्या मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के बाद अन्य मेडिकल स्टोर्स में भी हड़कंप मच गया।
सहायक आयुक्त औषधि गोरखपुर पूरन चंद के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर जांच की,जिसमें कई नियमों का उल्लंघन पाया गया। टीम ने करीब एक लाख रुपये मूल्य की दवाओं और मेडिकल स्टोर को सील कर दिया।

बीते माह फरवरी में एक शिकायत पर ड्रग विभाग की टीम द्वारा जांच की गयी थी। जांच में पाया गया कि मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध रूप से क्लीनिक संचालित होना पाया गया था। इसी आधार पर अप्रैल माह में सहायक औषधि आयुक्त गोरखपुर मंडल पूरन चंद की संस्तुति पर ड्रग इंस्पेक्टर कुशीनगर दीपक पांडेय द्वारा मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था। लाइसेंस निरस्त होने के बावजूद भी मेडिकल स्टोर संचालक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा अवैध रूप से स्टोर और उसके आड़ में अवैध क्लीनिक संचालित किया जा रहा था। शनिवार को संयुक्त टीम द्वारा अवैध मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर स्टोर और क्लीनिक को सील कर दिया गया है। मौके पर टीम द्वारा मेडिकल स्टोर पर नेबुलाइजर, सीजर के सामान इत्यादि सामान भी बरामद हुआ है। औषधि निरीक्षक दीपक पांडेय ने कहा कि झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ ड्रग एक्ट और मेडिकल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। ड्रग विभाग ने आगे भी इसी तरह कार्रवाई जारी रखने की बात कही है। इस दौरान औषधि निरीक्षक दीपक पांडेय, डिप्टी सीएमओ डॉ राकेश गुप्ता, सीएचसी अधीक्षक कसया डॉ मार्कण्डेय चतुर्वेदी समेत टीम मौजूद रही।