Breaking
6 Nov 2025, Thu

विजिलेंस की टीम ने की छापेमारी, हड़कंप

कसया। बुधवार को बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड नंबर 8, पंडित राजमंगल पांडेय नगर के टोला सपहा व मुरलीपट्टी में चेकिंग अभियान चलाकर दर्जनों घरों पर छापेमारी की। इस दौरान विजिलेंस टीम ने विद्युत कनेक्शन, मीटर से छेड़छाड़, मीटर बाईपास, कटिया तार,मीटर लोड आदि की जांच की हालांकि बिजली चोरी करते कोई नहीं पाया गया। बकाया बिजली बिल नहीं भरने वाले उपभोक्ताओं को टीम ने जल्द बिजली बिल जमा करने की हिदायत दी। टीम के गांव पहुंचते ही उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया और कई लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर मौके से दूर हट गए। बिजली विभाग के विजिलेंस टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक विजय प्रकाश ने कहा कि विजिलेंस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। बिजली चोरी के मामलों में विधिक कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बिजली चोरी को खत्म करना और विभाग के राजस्व को बढ़ाना है। अभियान लगातार जारी रहेगा।
      टीम में बिजली विभाग के विजिलेंस प्रभारी उपनिरीक्षक विजय प्रकाश,जेई राजीव सिंह, हेड कांस्टेबल लालमन यादव,सिपाही अजय पांडेय समेत अन्य शामिल रहे।

By RAJ PATHAK

EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

error: Content is protected !!