Breaking
27 Jul 2025, Sun

ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, टक्कर के बाद दो सौ मीटर तक ट्रक ने कार को घसीटा

चौकी प्रभारी कुशीनगर एसआई गौरव शुक्ला, सिपाही राहुल पांडेय ने दिखाया तत्परता, कार सवार दंपति और 6 माह के मासूम को किया रेस्क्यू , चहुंओर चर्चा और प्रशंसा

कसया। रविवार को कसया थाना क्षेत्र के कुशीनगर चौकी अंतर्गत हिरण्यपुर कट के पास एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। मिली जानकारी के मुताबिक, टक्कर के बाद  ट्रक ने कार को लगभग दो सौ मीटर आगे तक घसीटता चला गया। दोनों वाहन कुशीनगर से गोरखपुर की तरफ जा रहे थे। कार में एक दंपति और उनका 6 माह का बच्चा सवार था। घायल दंपति जनपद देवरिया के रामजानकी नगर थाना महुआडीह निवासी अशोक गुप्ता के रूप में हुई है। टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना पाकर तत्काल घटनास्थल पर कुशीनगर चौकी प्रभारी एसआई गौरव शुक्ला और सिपाही राहुल पांडेय मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल कार में फंसे दोनों लोगों व 6 माह के मासूम को रेस्क्यू कर निकाला और तत्काल सीएचसी कसया पहुंचाया। पुलिस के तत्परता से मासूम और दंपति के जान बच गया। इस घटना में कार सवार दंपति को चोट आयी है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।  कुशीनगर पुलिस के जाबाज दारोगा एसआई गौरव शुक्ला व सिपाही राहुल पांडेय के इस सराहनीय एवं मानवीय कार्य की जनता चहुंओर प्रशंसा कर रही है। लोगों का कहना है कि — अगर थोड़ी सी विलंब हो जाती तो घायल कार सवार के अनहोनी हो सकती थी लेकिन चौकी इंचार्ज श्री शुक्ला की तत्परता एवं मानवता की मिसाल पेश की है। विदित हो कि एनएच 28 पर दुर्घटना होने के कारण लंबा जाम लग गया था।  सिपाही राहुल पांडेय ने स्वयं ट्रक चलाकर गाड़ी रोड से हटाकर जाम खुलवाया।
  

इस बाबत चौकी प्रभारी कुशीनगर एसआई गौरव शुक्ला ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिली थी। ट्रक ने कार को टक्कर मार दिया और लगभग 2 सौ मीटर तक उसको घसीटा। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर कार सवार घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। घायलों की स्थिति सामान्य है इलाज हो रहा है।ट्रक को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

चौकी प्रभारी कुशीनगर एसआई गौरव शुक्ला, सिपाही राहुल पांडेय ने अत्यंत सराहनीय कार्य करते हुए घायल दंपति और मासूम को रेस्क्यू कर जान बचाई, जिसकी लोग खूब प्रशंसा कर रहे है।

By RAJ PATHAK

EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

error: Content is protected !!