कुशीनगर। बुधवार को कुशीनगर पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, इस दौरान दो पशु तस्करों के पैर में गोली लगी है। पिकप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 9 गोवंश, दो अवैध तमन्चा मय कारतूस के साथ दो पशु तस्करो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जनपद कुशीनगर में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को थाना रामकोला क्षेत्रान्तर्गत पशु तस्करों के होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना रामकोला, खड्डा, नेबुआ नौरंगिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना रामकोला क्षेत्रान्तर्गत सिगहा रेगुलेटर के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक पिकप वाहन आते दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो पिकप वाहन पर सवार व्यक्तियों द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गये जिनकी पहचान शाहरुख अली पुत्र शमशेर अली सकिन जंगल बिहूली बेलहवा बंजारा टोला थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर व आरिफ अंसारी पुत्र लड्डू सकिन डोमन पट्टी थाना खड्डा जनपद कुशीनगर के रुप में हुई जिनको गिरफ्तार कर लिया गया।। मौके/कब्जे से एक पिकप वाहन, 09 राशि गोवंश, दो अवैध तमन्चा, दो जिन्दा कारतूस,02 खोखा कारतूस, 2000 रुपये नगद, 02 मोबाइल फोन, 01 बाँका, 01 ठिहा बरामद किया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त आरिफ अंसारी व अभियुक्त शाहरुख अली का विस्तृत आपराधिक इतिहास है।
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्र0नि रामकोला आनन्द गुप्ता,प्र0नि खड्डा हर्षवर्धन सिंह,थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया दीपक सिंह शामिल रहे।