Breaking
27 Jul 2025, Sun

आकाशीय बिजली गिरने से 45 वर्षीय महिला की मृत्यु,खेत में कार्य करने गई थी मृतका


तहसीलदार कसया धर्मवीर सिंह ने घटनास्थल का किया निरीक्षण और नियमानुसार आर्थिक सहयोग दिलाने का दिया आश्वासन

कसया। शुक्रवार को कसया थाना क्षेत्र व तहसील के शामपुर हतवा टोला छोटका पिपरा में शुक्रवार की शाम अचानक आई आंधी बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान संगीता देवी के रूप में हुई है, जो संतोष गुप्ता की पत्नी थीं।
   घटना उस समय हुई जब संगीता देवी गांव के दक्षिण दिशा में स्थित खेत में काम कर रही थीं। अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई। आसमान में बिजली चमकने और तेज गड़गड़ाहट के बीच उक्त महिला एक आम के पेड़ के नीचे छुप गई। आकाशीय बिजली उसी पेड़ पर गिरी जिसकी चपेट में आने से महिला भी झुलस गई। बिजली की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बिजली गिरने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण और परिजन पहुंचे। सूचना मिलते ही कसया थाना की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष कसया ओम प्रकाश तिवारी मय पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। तत्काल मौके पर पहुंचे कसया तहसीलदार धर्मवीर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और नियमानुसार आर्थिक सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक मार्कण्डेय मणि, क्षेत्रीय लेखपाल सुरेश गुप्ता, भाजपा नेता रुपेश तिवारी, किनरेश चौबे, आद्या पांडेय, अमित मालवीय समेत लोग मौजूद रहे।

By RAJ PATHAK

EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

error: Content is protected !!