- प्रभारी निरीक्षक कसया अमित शर्मा के नेतृत्व में एसआई विवेक तिवारी पुलिस टीम ने हिंदू नाबालिक युवती की सकुशल बरामदगी करते हुए अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कुशीनगर। हिन्दू नाबालिक लड़की को भगाकर धर्म परिवर्तन कराकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को कसया पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, बीते दिनांक 04.08.2025 को पीडिता की माँ द्वारा सूचना दिया गया कि उनकी पुत्री को समसुद्दीन अंसारी पुत्र मेहदी हसन निवासी बरवा बाजार थाना कसया जनपद कुशीनगर द्वारा भगा ले गया है। इस सम्बन्ध में थाना कसया पर मु0अ0सं0 513/2025 पंजीकृत किया गया तथा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गये थे। जिसके क्रम में पीडिता को सकुशल बरामद करते हुए रविवार को थाना कसया की पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित अभियुक्त समसुद्दीन अंसारी पुत्र मेहदी हसन निवासी बरवा बाजार थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि उसने पीड़िता को बहला-फुसलाकर भगाया और मुम्बई (महाराष्ट्र) ले गया। वहाँ उसने पीड़िता का धर्म परिवर्तन कराकर दुष्कर्म किया। इसके अतिरिक्त, अभियुक्त ने पीड़िता का नाम बदलकर रेहाना खातून कर दिया और उसी नाम से आधार कार्ड बनवा दिया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा, एसआई विवेक कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह समेत महिला पुलिसकर्मी शामिल रहे।