- लापता युवक को कसया पुलिस ने बरामद कर परिजनों के चेहरों पर बिखेरी खुशी

कसया। शनिवार देर रात को कसया पुलिस ने लापता हुए 22 वर्षीय युवक को 36 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने लापता युवक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और परिजनों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 3 संत गाडगेनगर सपहा नौकाटोला निवासी 22 वर्षीय राजू यादव पुत्र फूलकुमार यादव शुक्रवार शाम सपहा चौराहे से लापता हो गया था। परिजनों ने शनिवार को गुमशुदगी दर्ज कराया था। लापता युवक मंद बुद्धि है वह रास्ता भटक गया था।गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने लापता युवक को हाटा ओवरब्रिज के पास से सकुशल बरामद कर लिया।
परिजनों ने प्रभारी निरीक्षक कसया अमित शर्मा, एसआई विवेक तिवारी मय पुलिस टीम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।