Breaking
27 Jul 2025, Sun

विधायक पी.एन पाठक ने किया ड्रेन सफाई कार्य का शुभारंभ

कसया। कुशीनगर विधायक पी.एन पाठक ने रविवार को कसया तहसील क्षेत्र के गांव अन्ध्या में हतवा से गोपालगण  तक 10 किलोमीटर ड्रेन सफाई कार्य का शुभारंभ विधिवत पूजन अर्चना कर किया। शुभारंभ के अवसर पर विधायक श्री पाठक ने बाढ़ खंड विभाग के अधिकारियों को मानक के अनुरुप सफाई कार्य कराये जाने के भी निर्देश दिए।विधायक पी.एन पाठक ने  संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में सिंचाई विभाग द्वारा कराए जाने वाले सफाई कार्य में मात्र औपचारिकता निभाई जाती थी। सफाई कार्य को लेकर आए दिन धन का बंदर बांट किये जाने का मामला सामने आता था। जिसको देखते हुए शासन ने ड्रेनों का सफाई कार्य जनप्रतिनिधियों की निगरानी में कराये जाने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने बाढ़ खंड अधिशासी अधिकारी महेश कुमार को सतर्क किया कि सफाई कार्य में किसी प्रकार से लापरवाही न बरती जाए। हर हाल में मानक के अनुरूप सफाई कार्य कराया जाए।जिससे किसानों को बरसात में जल निकासी की समस्या न उत्पन्न होने पाए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने ड्रेन की क्षतिग्रस्त पुलिया व चार किलोमीटर सड़क बनवाने का आग्रह किया तो विधायक श्री पाठक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को तत्काल कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष आद्या पांडेय,नंदू वर्मा,वीरेंद्र मिश्र, सभासद प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव, सूर्यनाथ यादव,सर्वेश गुप्ता,हरि प्रसाद, रुद्रप्रकाश सिंह, अमित मालवीय, राज पाठक,जितेंद्र गुप्ता,संजीव सिंह सिब्लू, संजीव दुबे,दरोगा गोंड उपस्थित रहे।

By RAJ PATHAK

EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

error: Content is protected !!