Breaking
6 Nov 2025, Thu

बाथरूम जाने और कपड़े बदलने के लिए बन कर रह गया है कुशीनगर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा — ब्रह्माशंकर त्रिपाठी, पूर्व कैबिनेट मंत्री

कुशीनगर। समाजवादी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा केवल स्वागत कार्यक्रम स्थल और लैंडिंग करने वाले नेताओं को बाथरूम जाने और कपड़ा बदलने के लिए बनकर रह गया है।यदि उड़ान नहीं शुरू करना है तो फिर क्यों जनता का अरबों रुपया खर्च किया गया है। बीते शुक्रवार कुशीनगर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर देश के गृहमंत्री का आगमन हुआ था लेकिन अमित शाह एयरपोर्ट से फ्लाइट चालू कराने को लेकर कुछ नहीं बोले इसका मतलब यह है कि कुशीनगर के विकास पर भाजपा के बड़े नेताओं का कोई भी ध्यान नहीं है।
     पूर्व मंत्री ब्रह्मशंकर त्रिपाठी ने कहा कि जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और कहा कि बहुत जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होगी लेकिन उड़ाने शुरू नहीं हुई। बार-बार टेक्निकल प्रॉब्लम का बात सुन सुनकर जनता के कान पक चुके हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि कुशीनगर के एयरपोर्ट को लेकर जल्द ही जनता कुशीनगर के सड़कों पर उतरेगी जो एक अंतरराष्ट्रीय स्थल होने के नाते केंद्र सरकार को इस पर बहुत ही गंभीरता से विचार करना चाहिए

By RAJ PATHAK

EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

error: Content is protected !!