
– प्रभारी निरीक्षक कसया अमित शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम के हत्थे चढ़े डेढ़ दर्जन से अधिक वांछित वारंटी
कसया। एसपी कुशीनगर के निर्देशन में वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शनिवार को कसया पुलिस ने वारंटियों पर शिंकजा कसा है। 24 घंटे के भीतर प्रभारी निरीक्षक कसया अमित शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों से 24 घंटे के भीतर 20 वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
कसया पुलिस के इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सुदृढ़ और मजबूत हुई है।