
➡️ 2015 बैच के तेजतर्रार आईएएस अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर बने जिलाधिकारी कुशीनगर
➡️ निर्वतमान डीएम कुशीनगर विशाल भारद्वाज बनाए गए विशेष सचिव मुख्यमंत्री
वाराणसी-कुशीनगर-बरेली-झांसी समेत कई जिलों के DM का हुआ तबादला, उत्तर प्रदेश में देर रात 33 IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
ब्यूरो रिपोर्ट। प्रदेश सरकार ने सोमवार की देर रात आईपीएस के बाद आईएएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए। बड़े पैमाने पर जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है। योगी सरकार ने कुल 33 आईएएस अफसरो का तबादला किया है। वाराणसी, कुशीनगर, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, संत कबीर नगर, भदोही के जिलाधिकारी और वाराणसी के मंडलायुक्त समेत अन्य बदले गए हैं। संतकबीरनगर के डीएम महेंद्र सिंह तोमर जिलाधिकारी कुशीनगर बनाए गए। डीएम कुशीनगर विशाल भारद्वाज विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाए गए हैं। 2015 बैच के तेज तर्रार युवा आईएएस महेंद्र सिंह तंवर को कुशीनगर का डीएम बनाया गया है।

