
कसया। गुरुवार को थाना कसया पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है साथ ही अलग अलग मामले में चार अन्य वारंटियों को भी गिरफ्तार किया है।
गुरुवार को थाना कसया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0338/2025 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित छहूँ थाना तुर्कपट्टी निवासी अभियुक्त संतोष यादव पुत्र चन्द्रभूषण यादव को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त संतोष यादव का विस्तृत अपराधिक इतिहास है साथ ही गुरुवार को ही कसया पुलिस ने अलग-अलग मामले में एक पुरुष व तीन महिलाओं सहित कुल चार वारण्टियों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक में जुटी है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कसया अमित शर्मा, चौकी प्रभारी हाइवे एसआई विवेक पांडेय, एसआई दीपक प्रधान समेत पुलिस टीम शामिल रही।