
➡️ 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद समेत तीन क्विंटल लहन नष्ट
➡️ हेतिमपुर टोल प्लाजा पर आबकारी विभाग की टीम ने वाहनों की जांच पड़ताल
सपहा। शनिवार को आबकारी विभाग की टीम ने कसया व हाटा थाना क्षेत्र के अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में लहन नष्ट कर मौके से अवैध कच्ची शराब बरामद किया और हेतिमपुर टोल प्लाजा पर वाहनों की जांच पड़ताल की। इस अभियान से अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति रही और आमलोगों में आबकारी विभाग की सक्रियता को लेकर चर्चा बनी रही।
शनिवार को कसया थाना क्षेत्र के भैसहा सदर टोला समेत हाटा थाना क्षेत्र के बनचरा, अहिरौली,पड़री, बनचरा, ओलीपुर में विभिन्न स्थानों पर आबकारी विभाग की टीम ने अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान छापेमारी में लगभग तीन क्विंटल लहन नष्ट की गई और 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।
टीम ने आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत तीन मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है। टीम में आबकारी निरीक्षक कसया क्षेत्र 2 अरुण कुमार, आबकारी निरीक्षक कसया क्षेत्र 3 संतोष सिंह, आबकारी सिपाही रिशु गुप्ता, नरेंद्र कुमार, शमी कुमार, जीतपाल, हेड कांस्टेबल रमाकांत सिंह, रीता यादव,सोनी यादव आबकारी टीम शामिल रही।
आबकारी निरीक्षक कसया क्षेत्र 2 अरुण कुमार ने कहा कि अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा, अवैध कच्ची शराब के गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी दशा में अवैध कच्ची शराब का धंधा चलने नहीं दिया जाएगा।
