
– चार दर्जन से अधिक बिजली उपभोक्ताओं पर बिजली बिल बकाया पर बिजली विभाग ने की कार्रवाई, विद्युत उपकेंद्र गोपालगढ़ अवर अभियंता योगेश गुप्ता के नेतृत्व में बिजलीकर्मियो ने की कार्रवाई
कसया।। गुरुवार को कसया तहसील क्षेत्र के गांव मैनपुर, दिन्नापट्टी, शिवपट्टी, निगापट्टी, हतवा समेत नपा कुशीनगर के वार्ड नंबर 8 पंडित राजमंगल पांडेय नगर के (सपहा,मुरलीपट्टी) में बिजली विभाग ने बड़े बकायादारों के विरुद्ध कार्रवाई की।
बिजली कनेक्शन धारकों का पचास हजार से अधिक बिजली बिल बकाया होने पर 50 विद्युत कनेक्शन काट दिए गए। विभाग ने 50 हजार रुपये से अधिक विद्युत बिल बकाया वाले 50 बिजली उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए। कार्रवाई में मुंशी यादव, गुड्डी देवी, मस्तीहना बेगम, सदरूनिशा, जियाउल हक समेत 50 के बिजली कनेक्शन काटे गए।
बिजली विभाग की टीम ने गांवों में सभी उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया की जांच की। टीम ने बकायेदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाए। जिन 50 उपभोक्ताओं पर 50 हजार रुपए से अधिक बिजली बिल बकाया था उनके कनेक्शन तत्काल काट दिए गए साथ ही सभी उपभोक्ताओं को समय पर बिल जमा करने के लिए कहा।
विद्युत उपकेंद्र गोपालगढ़ के जेई योगेश गुप्ता के नेतृत्व में बिजलीकर्मी तारिकेश, जयप्रकाश श्रीवास्तव, आलोक प्रताप राव ने गांवों आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई बकायादार बिजली का उपयोग करते पाए गए। विभाग ने इन उपभोक्ताओं को कई बार बिल जमा करने के लिए कहा था।
विद्युत उपकेंद्र गोपालगढ़ अवर अभियंता योगेश गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान 50 हजार रुपये से अधिक विद्युत बिल बकाया वाले 50 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए है साथ ही छोटे बकायेदारो विद्युत बिल उपभोक्ताओं को विद्युत बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया गया है। सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। बिना विद्युत बिल जमा किए कनेक्शन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएंगी।