Breaking
25 Aug 2025, Mon

कुशीनगर में राजस्व विभाग के कर्मचारियों के लिए लागू ड्रेस कोड का हो अनुपालन

– तहसील दिवस के दिन जींस-टीशर्ट पहन दफ्तर नहीं आ सकेंगे कर्मचारी,  जिलाधिकारी कुशीनगर का आदेश
– आईडी कार्ड भी रखना अनिवार्य होगा — डीएम

कुशीनगर।  डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने राजस्व परिषद के कर्मचारियों के लिए जो ड्रेस कोड लागू है उसका अनुपालन करने हेतु कलेक्ट्रेट और तहसीलों के सरकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं। डीएम ने निर्देशित किया है कि  फॉर्मल ड्रेस में ही कार्यालय आना कर्मचारी सुनिश्चित करें।  ड्रैस का भुगतान भी जनपद स्तर से किया जाएगा। स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि रंग-बिरंगी वेशभूषा में कार्यालय में कर्मचारी उपस्थित न हों.। लेखपाल अमीन राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार , तहसीलदार सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सफेद शर्ट और ब्लेजर, नीला पैंट पहनना होगा और शर्ट पर परिषद का प्रतीक चिह्न लगाना होगा जिससे उनकी पहचान आसान हो। यह निर्णय परिषद की अलग पहचान बनाने के लिए लिया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि ‘ड्रेस कोड’ का पालन करने से आसानी से यह पता चल सकेगा कि वह राजस्व परिषद के कर्मचारी हैं। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।


शर्ट व ब्लेजर पर लगाएं चिह्न
साथ ही स्पष्ट किया है कि क्षेत्रों में जाने वाले कर्मचारी जैसे लेखपाल, अमीन व राजस्व निरीक्षक तथा नायब तहसीलदारों को शर्ट व ब्लेजर पर परिषद का प्रतीक चिह्न लगाना चाहिए, जिससे उनकी अलग पहचान बन सके।
       जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि सभी कर्मचारियों के लिए एक ड्रेस कोड लागू किया है, जिसका पालन करने का निर्देश दिया गया है, ताकि वे सभी शीर्ष पर रहें। इसका मतलब है कि कर्मचारियों को कार्यालय में एक विशिष्ट प्रकार की पोशाक पहननी होगी, जो पेशेवर और सम्मानजनक हो। ड्रेस कोड का उद्देश्य कर्मचारियों को एक समान और पेशेवर रूप देना है, जिससे कार्यालय का माहौल बेहतर हो सके। यह कर्मचारियों को अनुशासित और संगठित रहने में भी मदद करता है।
         नए ड्रेस कोड की शुरुआत तहसील समाधान दिवस के अवसर पर तहसील कसया से शुरुआत हुई सभी कर्मचारी ड्रेस में उपस्थित रहे।

By RAJ PATHAK

EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

error: Content is protected !!