कुशीनगर। सीओ कसया कुंदन सिंह ने बुधवार देर रात में पुलिस ड्यूटी चेक किए। एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बुधवार की देर रात्रि में रात्रि चेकिंग अधिकारी/क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह द्वारा थाना को0 पडरौना, थाना रामकोला तथा थाना कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत रात्रि ड्यूटी मे लगे पुलिसकर्मियों को चेक किया गया।

इस दौरान सीओ कसया कुंदन सिंह/चेकिंग अधिकारी द्वारा थाना कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत संचालित पीआरवी 5192 तथा थाना रामकोला क्षेत्रान्तर्गत संचालित पीआरवी 2544 वाहनों का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान पीआरवी वाहन के लाईट, हुटर व पीए सिस्टम को चेक करते हुए पीआरवी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। चेकिंग अधिकारी सीओ कसया कुंदन सिंह द्वारा थाना को0 पडरौना क्षेत्रान्तर्गत छावनी पिकेट, सुभाष चौक पिकेट, बावली चौक एवं थाना रामकोला क्षेत्रान्तर्गत थाना कार्यालय, मेहदीगंज पिकेट, बलुआ तिराहा से शहीद गेट पिकेट, गोबरही तथा थाना कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत थाना कार्यालय, किसान चौक, सर्राफा मार्केट, कस्बा चौकी कप्तानगंज आदि स्थानों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान सभी कर्मचारीगण अपने अपने ड्यूटी प्वाइंट पर मौजूद व सर्तक पाये गये। पिकेट पर उपस्थित कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु हिदायत दिया गया।