खड्डा, कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव से 20 दिनों पूर्व लड़की को अपहृत कर भगा ले जाने के मामले में खड्डा पुलिस ने अपहृता के बयान के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध सामुहिक दुष्कर्म, पाक्सो आदि का मुकदमा दर्ज कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई की है।

थाना क्षेत्र के एक गांव में लगभग 20 दिनों पूर्व एक नाबालिग किशोरी को गायब कर दिया, काफी खोजबीन कर स्वजनों ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में तत्परता बरतते हुए लड़की को बरामद कर लिया। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने सामुहिक दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट में तीन अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज खोजबीन में जुटी हुई थी। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह, उपनिरीक्षक हरिलाल राव, हेड कांस्टेबल संतोष यादव, कान्स्टेबल अमरेश यादव, शैलेष यादव की पुलिस टीम ने छापेमारी कर अभियुक्त सेराज अंसारी, मुसाफिर और शिवम् गोंड निवासी लखुआ थाना खड्डा को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।