Breaking
27 Jul 2025, Sun

कसया सीएचसी में चला रक्तचाप के लिए जागरुकता अभियान

-लोगों के रक्तचाप की हुई जांच, किया जागरूक

संजय पांडेय खड्डा कुशीनगर। कसया विकास खण्ड स्थित सीएचसी कसया में ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स की ओर से मंगलवार को रक्तचाप के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया और रैली निकाल लोगों को जागरूक किया गया। शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी, चिकित्सकों की टीम सहित ग्लेनमार्क कंपनी के वर्कर मौजूद रहे।

जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए डॉक्टर मारकंडेय चतुर्वेदी ने बताया कि रक्तचाप एक साइलेंस किलर है, इससे अचानक किसी को लकवा पड़ सकता है और हार्ट अटैक भी हो सकता है, इसलिए इसमें सावधानी परम आवश्यक है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो रक्तचाप के मरीज हैं लेकिन उनको जानकारी नहीं है इसलिए समय-समय पर इसकी जांच और उपचार अति आवश्यक है। चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके सिंह ने बताया कि रक्तचाप से बचने के लिए दिनचर्या में परिवर्तन आवश्यक है। इसके लिए शराब का सेवन और धूम्रपान नहीं करनी चाहिए। शिविर में दर्जनों लोगों का रक्तचाप जांच किया गया। जागरूकता अभियान के लिए रैली निकाल लोगों को बचाव और उपचार के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान चिकित्साधिकारी डा. आशुतोष पाण्डेय, डा. गौतम गौरव, डा. जलज गुप्ता सहित ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल कंपनी के सुमित त्रिपाठी एवं कंपनी आलाधिकारी आदि मौजूद रहे।

By RAJ PATHAK

EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

error: Content is protected !!