Breaking
27 Jul 2025, Sun

पुलिस और पशु तस्कर के बीच हुई मुठभेड़, एक पशु तस्कर को लगी गोली…  एक पिकअप वाहन से 6 गोवंश समेत अवैध तमंचा के साथ एक घायल पशु तस्कर गिरफ्तार

पुलिस और पशु तस्कर के बीच हुई मुठभेड़।

कुशीनगर। शुक्रवार शाम को कसया थाना क्षेत्रान्तर्गत पकड़ियहवा नहर के पास पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक पशु तस्कर के पैर में गोली लगी। पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 06 राशि गौवंश, एक अवैध तमन्चा,लकड़ी का ठीहा इत्यादि के साथ एक पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।
    जनपद कुशीनगर में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर निवेश कटियार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत पशु तस्कर के होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना कसया, थाना रामकोला, थाना खड्डा व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत पकड़ियहवा नहर के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक पिकप वाहन आते दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन पर सवार व्यक्ति द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया जिनकी पहचान नूर आलम पुत्र वकील साकिन तारा नरहवा थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार के रुप में हुई जिसको गिरफ्तार कर लिया गया। मौके और कब्जे से 06 राशि गौवंश, एक चार पहिया वाहन, 01 अवैध तमन्चा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस, एक लकडी का ठीहा, एक बांका, एक एंड्रायड फोन, 310 रुपया नगद आदि बरामद किया गया है। घायल गिरफ्तार अभियुक्त को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
    अभियुक्त ने पूछ-ताछ मे बताया गया कि विभिन्न जनपदों से गोवंशींय पशुओं को वाहनों पर क्रुरतापूर्वक लाद कर वध हेतु बिहार ले जाते है। गौकशी कर अवैध धन अर्जित करते है।
    

बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कसया अमित शर्मा,प्रभारी निरीक्षक रामकोला राजप्रकाश सिंह,थानाध्यक्ष खड्डा गिरिजेश उपाध्याय,प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम आशुतोष सिंह, एसआई विवेक कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी हाईवे, एसआई गौरव शुक्ला चौकी प्रभारी कुशीनगर, एसआई गौरव श्रीवास्तव चौकी प्रभारी कस्बा, एसआई प्रविन्द्र राय शामिल रहे।

By RAJ PATHAK

EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

error: Content is protected !!