➡️ चौकी प्रभारी कुशीनगर एसआई गौरव शुक्ला ने 12 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी हुई बाइक को बरामद करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया

कसया। बुधवार को कसया पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है। चौकी प्रभारी कुशीनगर एसआई गौरव शुक्ला ने 12 घंटे के भीतर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बीते मंगलवार रामाभार स्तूप के समीप से चोरी हुई बाइक को बरामद करते करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है और दो बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया है। बीते मंगलवार को थाना कसया पर वादी उपेन्द्र सिंह पुत्र विशुन नरायन सिंह ग्राम-सहोदर पट्टी, थाना महुआडीह जिला देवरिया द्वारा अपना मोटरसाइकिल चोरी हो जाने के संबंध में तहरीर दिया गया। प्राप्त तहरीर आधार पर थाना कसया पर मु0अ0सं0 534/2025 पंजीकृत किया गया। प्रकरण में थाना कसया पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए सोमवार को मुकदमा से संबंधित चोरी किये गये मोटर साइकिल को बरामद कर चन्दन सिंह पुत्र राम प्रताप सिंह निवासी मठिया खुर्द थाना कसया को गिरफ्तार किया गया व 02 नफर बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कसया अमित शर्मा, चौकी प्रभारी कुशीनगर एसआई गौरव शुक्ला, एसआई सत्य प्रकाश तिवारी, एसआई सुजीत पांडेय, हेड कांस्टेबल साहिल यादव, हेड कांस्टेबल रामसिंह, कांस्टेबल राहुल पाण्डेय शामिल रहे।