Breaking
29 Jul 2025, Tue

हनुमानगंज: दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट के चार वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

➡️ पाक्सो कोर्ट पड़रौना द्वारा गिरफ्तारी के लिए जारी किया गया गिरफ्तारी वारंट

खड्डा, कुशीनगर। पुलिस ने दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट के चार वारंटीयो को गिरफ्तार किया है। एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र के निर्देशन में कुशीनगर जनपद में वारंटी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में हनुमानगंज पुलिस टीम ने बुधवार को दो अलग-अलग मामले में चार वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।

हनुमानगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि न्यायालय विशेष पाक्सो कोर्ट पड़रौना द्वारा गिरफ्तारी के लिए जारी अधिपत्र वारंट के क्रम में उनके नेतृत्व में उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव, कांस्टेबल संजय यादव प्रथम और कांस्टेबल रणजीत सिंह की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर दुष्कर्म एवं पाक्सो से संबंधित वारंटी अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र अलीशेर निवासी मंसाछापर, थाना हनुमानगंज एवं दूसरे एक अन्य दुष्कर्म आदि के मुकदमे में वारंटी विरेन्द्र दुसाध पुत्र अयोध्या, बशिष्ठ यादव पुत्र झगडू एवं राजा पुत्र दर्शन हरिजन निवासी गण बोधी छपरा थाना हनुमानगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है

By RAJ PATHAK

EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

error: Content is protected !!