Breaking
4 Nov 2025, Tue

अन्तर्राज्यीय गो-तस्करी गैंग का पर्दाफाश, दो डीसीएम ट्रक वाहन से 19 गोवंश के साथ तीन पशु तस्कर गिरफ्तार

कसया। सोमवार को कसया पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गो-तस्करी गैंग का  पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो डीसीएम ट्रक वाहन से 19 गोवंश के साथ तीन पशु तस्करो को गिरफ्तार किया है।
    एसपी केशव कुमार के निर्देशन एवं  एएसपी निवेश कटियार के पर्यवेक्षण एवं सीओ कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में गो-तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे सोमवार को थाना कसया पुलिस टीम द्वारा थाना कसया क्षेत्र से दो डीसीएम ट्रक वाहन पर क्रूरता पूर्वक लाद कर ले जायी जा रही 19 गोवंश बरामद किया गया तथा मौके से 03 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।अभियुक्तों की पहचान सतनाम सिंह पुत्र तसवीर सिंह साकिन राजपुरा सिटी वार्ड नं0 11 मिर्च मण्डी हाउस नं0 387 थाना राजपुरा सिटी जनपद पटियाला पंजाब और हरदीप सिंह पुत्र प्रीतम साकिन मकान नं0 1133/3 दमौली रोड थाना राजपुरा पटियाला जनपद पटियाला पंजाब व योधन पुत्र देवनरायन साकिन मसूद पुर थाना शाहपुर पटना बिहार के रूप में हुई है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0639/2025 धारा 3/5ए/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0  पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
    अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है, जो गोवंशीय पशुओं को वाहन पर क्रूरतापूर्वक लाद कर वध हेतु बिहार ले जाते है जहां गौकशी कर अवैध धन अर्जित करते है। जिसे आपस में बाट लेते है।
  बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कसया अभिनव मिश्रा, एसआई आदर्श मिश्रा, एसआई हीरा लाल, हेड कांस्टेबल राजेश यादव, आनन्द सिंह, विनोद कुमार, कांस्टेबल अनीष यादव, उपेन्द्र यादव शामिल रहे।

By RAJ PATHAK

EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

error: Content is protected !!