Breaking
3 Nov 2025, Mon

जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी एवं तिलहन मेले का हुआ आयोजन

– दलहन और तिलहन की खेती के लिए किसानों को किया प्रेरित, दलहन और तिलहन की खेती कर किसान बने समृद्ध – राजेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष बीज विकास निगम उत्तरप्रदे

कुशीनगर।  मंगलवार को जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी एवं तिलहन मेले का आयोजन हुआ।जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं तिलहन मेला का शुभारंभ राजेश्वर सिंह दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री जी के द्वारा फीता काटकर किया गया उसके पश्चात गोष्ठी,मेला में लगे समस्त विभागों द्वारा लगाए खरीफ उत्पादकता गोष्ठी मेला में कृषि विज्ञान केंद्र सरगठिया इस अवसर पर उप कृषि निदेशक अतीन्द्र सिंह ने किसानों को कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं के विषय में जानकारी दी। साथ ही कृषकों को जागरुक करते हुए धान की वर्तमान फसल के कटने पर फसल अवशेष को ना जलाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने का आग्रह किया। बाबू गेंदा सिंह गन्ना अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक डॉक्टर विनय मिश्रा ने किसानों को गन्ना उत्पादन से संबंधित अद्यतन जानकारी प्रदान की
         कृषि विज्ञान केंद्र की मौसम वैज्ञानिक डा० योगेन्द्र ने किसानों को दामिनी ऐप के बारे में जानकारी देते हुए कृषि में नई-नई मोबाइल तकनीक का प्रयोग करने का आवाहन किया। जिला उ‌द्यान अधिकारी  कृष्ण कुमार ने कृषकों को हल्दी एवं वैज्ञानिक फसलों के उत्पादन के विषय में जानकारी एवं विभाग की तरफ से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा पशुपालन विभाग में चल रही योजनाओ के बारे में कृषको को अवगत कराया तथा अनुरोध किया कि नंदनी योजना तथा मिनी नंदनी योजना का आनलाइन आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है, जिला गन्ना अधिकारी द्वारा किसानो को गन्ना विभाग में चल रही योजनाओ के बारे में जानकारी दिया गया साथ ही साथ अवगत कराया गया की दिनांक 20 जुलाई से 30 अगस्त तक गन्ना सर्वे का कार्य चलेगा तथा 10 सितम्बर से 30 सितम्बर तक गन्ना मेला लगेगा जिस किसान के पंजीकरण में कोई त्रुटि हो जैसे मोबाईल नंबर खाता संख्या वो कृषक अपना सुधार कराने के लिए अनुरोध किया गया।
           अध्यक्षता कर रहे मा० दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री जी ने कृषकों को खरीफ एवं तिलहनी फसलों की आवश्यकता आदि पर जानकारी प्रदान करते हुए सभी किसानों से तकनीकी का प्रयोग करते हुए विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया जिससे किसानो कि आय दुगनी हो सके । अंत में उप कृषि निदेशक कुशीनगर ने सभी आगंतुको एवं कृषको का धन्यवाद ज्ञामित करते हुए समाप्ति कि घोषणा किया।
        इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी, जिला उ‌द्यन अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, उप कृषि निदेशक कार्यालय के विषय वस्तु विशेषज्ञ जमालु‌द्दीन अंसारी ने मंच संचालन का कार्य किया। गोष्ठी में जनपदीय सलाहकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन श्री राकेश सिंह के साथ प्रत्येक विकासखंड के प्रगतिशील कृषकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उ‌द्यान पशुपालन, इफको, मत्स्य रेशम एवं कृषक उत्पादक संगठनो अन्य विभागों ने अपनी अपनी स्टॉल लगाकर कृषकों को जानकारी प्रदान की।

By RAJ PATHAK

EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

error: Content is protected !!