
कुशीनगर। सेवरही पुलिस टीम ने अपहरण के मुकदमे में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जनपद कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को थाना सेवरही पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 208/2025 धारा 137 (2), 87 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अच्छेलाल गुप्ता पुत्र श्री उपेन्द्र गुप्ता निवासी पकड़ियार पश्चिमपटटी (कान्ही टोला) थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष धीरेन्द्र राय, चौकी प्रभारी कस्बा सेवरही एसआई अनिल शर्मा, कांस्टेबल किशन सिंह, कांस्टेबल विशाल सरोज शामिल रहे।
