➡️ अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा, किसी दशा में अवैध कच्ची शराब का धंधा चलने नहीं दिया जाएगा — अरुण कुमार, आबकारी निरीक्षक कसया क्षेत्र 2
“अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर लहन नष्ट करती आबकारी विभाग टीम“
कसया। गुरुवार को आबकारी विभाग की टीम ने अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में लहन नष्ट कर तीन भट्ठियां तोड़ी और मौके से अवैध कच्ची शराब बरामद किया। शनिवार को कसया थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसहा (दक्षिणी टोला), लालीपार गंडक नदी के किनारे कई गांवों में आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान छापेमारी में लगभग दो क्विंटल लहन नष्ट की गई और बीस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया और तीन अवैध कच्ची शराब की भट्ठियों को नष्ट किया गया। टीम ने आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत तीन मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है। टीम में आबकारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक कसया क्षेत्र 2 अरुण कुमार, विनय कुमार सरोज आबकारी टीम शामिल रही।
आबकारी निरीक्षक कसया क्षेत्र 2 अरुण कुमार ने कहा कि अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा, किसी दशा में अवैध कच्ची शराब का धंधा चलने नहीं दिया जाएगा।