Breaking
26 Jul 2025, Sat

पुलिस ने छापेमारी कर जुआ खेल रहे सात अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, मौके से ताश के 52 पत्ते और नगद बरामद

कुशीनगर। हाटा पुलिस ने शुक्रवार शाम को आखाड़ा मोहल्ला पठान टोला कस्बा हाटा के पास छापेमारी कर जुआ खेल रहे सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने ताश के 52 पत्ते और नगद भी बरामद किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, एसपी संतोष मिश्रा के निर्देशन में एएसपी रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व सीओ कसया कुन्दन सिंह के कुशल मार्गदर्शन में अपराध व अपराधियो व जुआ अधि0 के रोकथाम के चलाये जा रहे अभियान के क्रम में हाटा पुलिस ने शुकवार को मुखबिर खास की सूचना पर जुआ खेल रहे 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से अभियुक्तों के कब्जेसे 52 ताश की पत्ती व फड के 1750 रुपये व जामातलाशी के कुल 23930 रुपए बरामद हुआ।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान प्रदीप पासवान पुत्र रामचन्द्र सा0 वार्ड न0 3 कपूर पिपरा थाना को0 हाटा व सुल्तान पुत्र हनीब सा0 वार्ड न0 25 को0 हाटा व श्रीचन्द कुशवाहा पुत्र सुदर्शन सा0 करमहा रोड थाना को0 हाटा और अजीत कुमार पुत्र रामगोपाल सा0 वार्ड न0 23  बाजार खास थाना को0 हाटा जनपद और सिध्दार्थ रौनियार पुत्र गोपाल सा0 वार्ड न0 19 थाना को0 हाटा एवं अशोक कुमार पुत्र स्व0 रामप्यारे सा0 वार्ड न0 23 बाजार खास थाना को0 हाटा और  बसारत उर्फ मुन्ने पुत्र एबारत सा0 वार्ड न0 10 अम्बेडकरनगर थाना को0 हाटा के रूप में हुआ है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 267/2025 धारा 13 सार्जनिक जुआ अधिनमय पंजीकृत किया गया,पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है।।
    

गिरफ्तार व बरामदगी करने  वाली टीम में प्र0नि0 हाटा रामसहाय चौहान, चौकी प्रभारी कस्बा हाटा एसआई विवेक कुमार पाण्डेय,उप निरीक्षक राहुल सिंह, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल अजीत यादव, हेड कांस्टेबल  सतीशचन्द, सिपाही डब्लू कुमार, नवनीत सिंह, राजकुमार शामिल रहे।

     इस सराहनीय कार्य में चौकी प्रभारी कस्बा हाटा एसआई विवेक पांडेय की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।

By RAJ PATHAK

EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

error: Content is protected !!