
कुशीनगर। रविवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी-2025) का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुचारु रूप से किया जा रहा है। परीक्षा के निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक, कुशीनगर के निर्देशन में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह द्वारा सर्किल कसया के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस कर्मियों को सतर्कता बरतने, परीक्षा केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त, परीक्षा सामग्री की सुरक्षा और परिवहन के लिए विशेष पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।