Breaking
24 Apr 2025, Thu

ट्रैक्टर पार्किंग को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन घायल



कसया। सोमवार को कसया थाना क्षेत्र के कुशीनगर चौकी अंतर्गत शामपुर गांव में सोमवार को सरकारी स्कूल की सार्वजनिक जमीन पर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ा करने को लेकर खूनी संघर्ष हुआ। दो सगे भाइयों के बीच हुए विवाद में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना प्राथमिक विद्यालय के पास की है। यहां मार्ग के किनारे खलिहान और बंजर भूमि है, जहां दोनों भाई अपना सामान रखते हैं। रविवार को ट्रैक्टर पार्किंग को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था।
सोमवार सुबह फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। लोगों के मुताबिक, इस बार लाठी-डंडे चले और चाकूबाजी भी हुई। जिसमें दोनों पक्षो से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। उन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कसया एसडीएम आशुतोष यादव ने सीएचसी कसया और घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। इस बाबत चौकी इंचार्ज कुशीनगर एसआई गौरव शुक्ला ने बताया कि मारपीट की घटना की सूचना मिली थी। प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है, शांति व्यवस्था कायम है।

By RAJ PATHAK

EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

error: Content is protected !!