Breaking
24 Apr 2025, Thu

कुशीनगर: स्कूल में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला



बंगाली शिक्षक ने वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुशीनगर। जनपद में एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल के रहने वाले श्याम मंडल नाम के शिक्षक ने राधा कृष्ण इंटरमीडिएट कॉलेज में एक साल से पढ़ा रहा था।आरोपी शिक्षक ने पहले छात्रा को बहला-फुसलाकर उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। स्कूल प्रबंधन द्वारा शिक्षक को स्कूल के कमरे में ही रहने की सुविधा दी गई थी, जहां वह पीड़िता को बुलाता था। पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी ने उनकी बेटी का मोबाइल नंबर लेकर उससे बात करना शुरू किया। बाद में उसने मां-पिता के नंबर भी ले लिए। करीब चार महीने पहले आरोप लगने पर स्कूल से हटा दिया गया, लेकिन वह फिर भी स्कूल में रहता और पीड़िता के घर आता-जाता रहता था। मामला तब सामने आया जब शिक्षक ने गेहूं की कटाई के बारे में पीड़िता के पिता को फोन किया। संदेह होने पर पिता ने पत्नी से पूछताछ की, तब बेटी ने रोते हुए पूरी घटना बताई। पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के पिता का कहना है कि वे बड़े विश्वास से बच्चों को स्कूल भेजते हैं, लेकिन अब बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद विशुनपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर ली है।

By RAJ PATHAK

EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष

error: Content is protected !!