Site icon EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT

चोरी की 6 ई-रिक्शा और आठ बैटरी के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

– रात में घूमकर करते थे रेकी, मौका मिलते ही ई-रिक्शा और बैटरी की चोरी की घटना को देते थे अंजाम…. कसया पुलिस ने किया पर्दाफाश

कसया। शुक्रवार दोपहर को कसया पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12, वीर अब्दुल हमीदनगर (भलुई) के मालती पाण्डेय इंटर कॉलेज जाने वाली रोड के एक मैरिज हॉल के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई 6 ई-रिक्शा और आठ ई रिक्शा की बैटरी समेत 22 हजार नगद रुपए बरामद किया है।
   पकड़े गए दोनों चोरों की पहचान देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के मटोली मर्करी गेट निवासी 26 वर्षीय रोहित डोम पुत्र राजेन्द्र डोम और गोरखपुर जिले के एम्स थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग निवासी 46 वर्षीय रवीन्द्र गुप्ता पुत्र चंद्रिका गुप्ता के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष कसया ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि दोनों शातिर चोर रात्रि में रेकी कर सड़क किनारे या गली में खड़े ई-रिक्शा की चोरी की घटना को अंजाम देते थे और ई रिक्शा को सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी बैटरी निकालकर बेच देते थे।
   टीम में थानाध्यक्ष कसया ओमप्रकाश तिवारी, चौकी प्रभारी कस्बा एसआई गौरव श्रीवास्तव, एसआई दीपक प्रधान, कांस्टेबल अतुल कुमार, कांस्टेबल संदीप गौङ, कांस्टेबल बृजेश कुशवाहा, कांस्टेबल राहुल आजाद शामिल रहे।

Exit mobile version