Site icon EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT

पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, दो तस्करों को लगी गोली.. 25 हजार के इनामी पशु तस्कर सहित तीन अन्तर्राज्यीय पशु तस्कर गिरफ्तार

➡️ पशु तस्करों के कब्जे से एक ट्रक कन्टेनर वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 28 राशि गोवंश, 03 अवैध तमन्चा मय कारतूस समेत अन्य सामान हुआ बरामद

पुलिस और पशु तस्करो के बीच हुई मुठभेड़

कुशीनगर। कुशीनगर पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है, मुठभेड़ के दौरान दो पशु तस्करों के पैर में गोली लगी है। 25 हजार के इनामी पशु तस्कर सहित तीन अन्तर्राज्यीय पशु तस्करो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जनपद कुशीनगर में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को थाना तरयासुजान क्षेत्रान्तर्गत एक पशु तस्कर के होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना तरयासुजान, थाना तमकुहीराज, थाना तुर्कपट्टी व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना तरयासुजान क्षेत्रान्तर्गत बहादुरपुर चौकी के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक ट्रक कन्टेनर वाहन आते दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन पर सवार व्यक्तियों द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गये जिनकी पहचान 25 हजार रुपये का ईनामी पशुतस्कर 1- उस्मान पुत्र मो0 यासीन निवासी  वार्ड नंबर 07 अगलगा थाना स्वार जनपद रामपुर व 2-  जब्बार पुत्र शरीफ निवासी भवन थाना समसाबाद जनपद आगरा के रुप में हुई जिसको गिरफ्तार कर लिया गया। उनके एक अन्य साथी 3- इमरान कुरैशी पुत्र इस्लाम कुरैशी निवासी तिमरसा थाना कोतवाली जनपद शामली को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। मौके/कब्जे से 03 अवैध तमन्चा .315 बोर मय 06 जिन्दा कारतूस, 05 खोखा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, 28 राशि गोवंश तथा एक अदद ट्रंक कन्टेनर नं0 UP21BN4807 बरामद किया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।  अभियुक्त उस्मान का विस्तृत आपराधिक इतिहास है।
   उल्लेखनीय है कि अभियुक्त उस्मान थाना तमकुहीराज के मु0अ0सं0 41/2024 धारा 3(1)  उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु 25000/ रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम प्र0नि0 धनवीर सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर मय टीम, प्र0नि0 सुशील कुमार शुक्ला थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर मय टीम,प्र0नि0 राजप्रकाश सिंह थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर मय टीम,नि0 आशुतोष सिंह प्रभारी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर मय टीम,नि0 अमित शर्मा स्वाट टीम जनपद कुशीनगर,उ0नि0 आलोक यादव  स्वाट  जनपद कुशीनगर,उ0नि0 ब्रह्म कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी मधुरिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर,उ0नि0 अनुराग शर्मा चौकी प्रभारी बहादुरपुर थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर,उ0नि0 प्रभात यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर शामिल रहे।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 25,000/- रुपये के ईनाम से पुरस्कृत किया गया है।

Exit mobile version