
कुशीनगर। पुलिस ने सोमवार को हत्या की घटना का अनावरण करते हुए घटना में सम्मिलित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।दिनांक 11.07.2025 को थाना हाटा कोतवाली पर विश्राम पुत्र परमा हजाम निवासी पिपरा कपूर थाना हाटा कोतवाली जनपद कुशीनगर द्वारा अपने नाबालिग नातिन के घर से चले जाने के संबंध में थाना कोतवाली हाटा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। दिनांक 12.07.2025 को थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया क्षेत्रान्तर्गत नहर में एक लड़की का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके संबंध में जांच की गयी तो पहचान पीड़िता के रूप में हुई। दिनांक 13.07.2025 को देवरिया में शव का पंचायतनामा, पैनल पीएम एवं वीडियो ग्राफी की कार्यवाही कराया गया था। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर निवेश कटियार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था। जिसके क्रम में सोमवार को थाना को0 हाटा व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए घटना में सम्मिलत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की पहचान सैफ अली पुत्र मोहम्मद सरफुद्दीन साकिन पिपरा कपूर थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर और इम्तियाज अहमद उर्फ टिंकु पुत्र मोहम्मद मैनुद्दीन साकिन वार्ड नं0- 10 अम्बेडकनगर नगर पालिका हाटा थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि मृतका का काफी समय से सैफ अली पुत्र मोहम्मद सरफुद्दीन, निवासी पिपरा कपूर, थाना कोतवाली हाटा, से बात-चीत एवं मिलना-जुलना था। इसकी पुष्टी सीडीआर के माध्यम से भी हुई है। इसी बीच इम्तियाज अहमद उर्फ टिंकू, पुत्र मोहम्मद मैनुद्दीन, निवासी वार्ड नं. 10, अंबेडकर नगर, थाना कोतवाली हाटा भी मृतका से बात-चीत करने लगा था। इस बात को लेकर सैफ अली व टिंकू का आपस में झगड़ा भी हुआ था। दिनांक 10.07.2025 को इसी विवाद के कारण पुनः इनके बीच में झगड़ा हुआ और सैफ अली इसी बात को लेकर मृतका को थप्पड़ मार दिया। टिंकू अन्य लोगों के साथ मृतका के घर जाकर उसके परिजनों को यह बात बता दी। जिसको लेकर परिजनों द्वारा मृतका को डांटा और फटकारा गया, जिससे नाराज होकर मृतका घर से निकल गई और रात के अंधेरे में चकरी पट्टी नहर के पास चली गयी। जहां पर सैफ और टिंकू पहले से मौजूद थे और इसी बात को लेकर इन लोगों का आपस में वहां पर विवाद हो गया। विवाद के दौरान सैफ अली और टिंकू ने मृतका का मुंह दबा कर हत्या कर शव को हाटा रजवाहा नहर में फेंक दिये।
गिरफ्तार करने वाली टीम हाटा प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान, स्वाट प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह स्वाट टीम, एसआई संतराज यादव, एसआई गजानन पाठक, एसआई चन्द्रभूषण पाण्डेय चौकी प्रभारी सुकरौली, एसआई ओमप्रकाश गुप्ता, हेड कांस्टेबल सनातन सिंह, हे0का0 वीरेन्द्र कुमार स्वाट टीम,हे0का0 रणजीत यादव स्वाट टीम, हे0का0 राहुल सिंह स्वाट टीम शामिल रहे।
