- थानाध्यक्ष पटहेरवा विनय कुमार मिश्रा की तत्परता से 24 घंटे के भीतर ही लापता तीन किशोरियां बरामद
- परिजनों के डॉट से क्षुब्ध होकर घर से हुई थी फरार
कुशीनगर। कुशीनगर जिले पटहेरवा थाना क्षेत्र से लापता हुई तीन किशोरियों को पुलिस ने रविवार को 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। पटहेरवा थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र की तत्परता से पुलिस टीम ने तीनों गुमशुदा लड़कियों को हापुड़ से सकुशल बरामद कर लिया,परिजनों के डॉट से क्षुब्ध होकर घर से फरार हुई थी। उक्त लड़कियों में दो सगी बहने और एक उनकी सहेली है। परिजनों के डॉट से क्षुब्ध होकर तीनों लड़कियां घर से फरार हो गई थीं।
जानकारी के मुताबिक, दिनांक 12.07.2025 को थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत आवेदक श्री मुकेश सिंह पुत्र रामआशीष सिंह, निवासी करमैनी बाजार द्वारा सूचना दिया गया कि उनकी दो पुत्रियों अपनी सहेली के साथ दिनांक 11.07.2025 को घर से कहीं चली गयी है। जिसके सम्बन्ध में थाना पटहेरवा पर मु0अ0सं0 180/2025 पंजीकृत किया गया तथा किशोरियों के सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था। थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 13.07.2025 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित किशोरियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में पटहेरवा थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा, एसआई शरद भारती प्रभारी सर्विलांस मय टीम, एसआई श्रवण कुमार, एसआई सच्चिदानन्द सिंह यादव, एसआई महिला आरक्षी अंजनी यादव शामिल रहे।
