Site icon EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT

आत्महत्या करने जा रही थी लड़की, तभी कुछ मिनट में ही पहुंच गई पुलिस

– आत्महत्या करने पहुंची युवती को चौकी प्रभारी कुशीनगर एसआई गौरव शुक्ला पुलिस टीम ने सकुशल बचाया

कसया। रविवार दोपहर को थाना कसया की कुशीनगर पुलिस चौकी टीम ने आत्महत्या का करने जा रही युवती को सकुशल बचा लिया। चौकी कुशीनगर एसआई गौरव शुक्ला की तत्परता से युवती की जान बच पाया। पुलिस को दोपहर में सूचना मिली कि थाना कसया क्षेत्रांतर्गत ग्राम भैंसहा स्थित छोटी गंडक नदी पुल पर एक लड़की आत्महत्या का प्रयास कर रही है। सूचना पाकर तत्काल चौकी प्रभारी कुशीनगर एसआई गौरव शुक्ला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़की को सकुशल बचा लिया। चौकी प्रभारी व महिला आरक्षी साधना गिरि के संरक्षण में पुलिस चौकी कुशीनगर लाया गया। लड़की का नाम-पता पूछा गया तो अपना पता ग्राम पहाड़पुर थाना महुआडीह जनपद देवरिया उम्र करीब 18 वर्ष बताया। पुलिस द्वारा लड़की का काउंसलिंग कर जरिए दूरभाष उसके परिजनों को सूचित करते हुए देवरिया पुलिस को भी सूचित किया गया। लड़की को थाना महुआडीह जनपद देवरिया की टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक शेखर यादव मय महिला आरक्षी की सुपुर्दगी में सकुशल रवाना किया गया। युवती को बचाने व काउंसलिंग करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी कुशीनगर एसआई गौरव शुक्ल, कांस्टेबल राहुल पांडेय, महिला कांस्टेबल साधना गिरि शामिल रही।

Exit mobile version