Site icon EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT

परिजनों से बिछड़े बच्चे को सकुशल उसके परिजनों से मिलवाया, परिजनों के खिल उठे चेहरे… सड़क किनारे रोते बिलखते मिला था 8 वर्षीय मासूम

– पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान, चौकी प्रभारी कुशीनगर एसआई गौरव शुक्ला मय पुलिस टीम ने बिछड़े मासूम बच्चे को सकुशल परिजनो को किया सुपुर्द….परिजन बोले — थैंक यू कुशीनगर पुलिस

कसया। कसया पुलिस ने परिजनों से बिछड़े बच्चे को सकुशल उसके परिजनों को पता कर सुपुर्द कर दिया, बिछड़े मासूम को पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठा। जानकारी के मुताबिक, थाना कसया के कुशीनगर पुलिस चौकी पर शनिवार को सूचना मिली कि झुंगवा कट राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के पास एक बच्चा रो रहा है और अपना पता नहीं बता पा रहा है। सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी कुशीनगर गौरव शुक्ल मय हमराह हेड कांस्टेबल राम सिंह, कांस्टेबल राहुल पांडेय के साथ पहुंचकर बच्चे को सकुशल पुलिस चौकी कुशीनगर लाया गया। बच्चे को जलपान कराकर स्नेहपूर्वक पूछने पर अपना नाम प्रिंस वर्मा बताया। जो पता पूछने पर सिर्फ दहारीपट्टी ही बता पाया। काफी खोजबीन के उपरांत परिजन का पता चल पाया। प्रिंस वर्मा पुत्र धर्मेंद्र प्रसाद उम्र लगभग 08 वर्ष निवासी ग्राम दहारीपट्टी थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर जो अपने परिजनों के साथ एक मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने कुशीनगर आया था और कार्यक्रम स्थल से भटक कर राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर आ गया था।  परिजनों को सूचित कर बच्चे की सकुशल सुपुर्दगी की गई। बच्चे की मां द्वारा त्वरित कार्यवाही करते बच्चे की सकुशल सुपुर्दगी हेतु कुशीनगर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस बाबत चौकी प्रभारी कुशीनगर एसआई गौरव शुक्ला ने बताया कि परिजनों से बिछड़े बच्चे को उसके परिजनों का पता लगाकर सकुशल सौंप दिया गया है। परिजनों ने प्रभारी निरीक्षक कसया अमित शर्मा, चौकी प्रभारी कुशीनगर एसआई गौरव शुक्ला पुलिस टीम के प्रति धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया है

Exit mobile version