
➡️ हत्या के घटना में शामिल 3 अभियुक्तों व 2 बाल अपचारी (अभिरक्षा) सहित कुल 05 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
कुशीनगर। बीते दिनों थाना तमकुहीराज क्षेत्रान्तर्गत हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या के घटना में शामिल 3 अभियुक्तों व 2 बाल अपचारी(अभिरक्षा) सहित कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।लड़की के घरवालों (मृतका के पिता, भाभी, चचेरा भाई) समेत दो बाल अपचारी ने प्रेमी और प्रेमिका को मौत के घाट उतारा था।
दिनांक 02.07.2025 को सुबह में थाना तमकुहीराज क्षेत्रांतर्गत ग्राम परसौन के एक बाग में एक 15 वर्षीय युवती व एक 19 वर्षीय युवक का शव मिला था, जिसके संदर्भ में थाना तमकुहीराज पर मु.अ.सं. 253/2025 में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें गठित की गई थी। जिसके क्रम में आज दिनांक 09.07.2025 को थाना तमकुहीराज तथा स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार तथा 02 बाल अपचारियों अभिरक्षा में लिया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मृतक राहुल निषाद और मृतका आशू कुशवाहा के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध था, जिसकी जानकारी लड़की के घर वालो को हुई एवं गांव समाज में इस बात को लेकर चर्चाए थी। राहुल निषाद को लड़की के घर वालो द्वारा लड़की (आशू) से दूर रहने की हिदायद दी गयी थी। पिछले महिने दोनों को लड़की के घर वालों ने मिलते जुलते पकड़ लिया,जिसके सम्बन्ध में गांव में पंचायत हुई थी। जिसमें सिकंदर पुत्र भोला कुशवाहा निवासी परसौन थाना तमकुहीराज (लडकी का चचेरा भाई) ने राहुल को धमकाया था कि अगर फिर मिले तो तुम्हे जान से खत्म कर दुंगा। दिनांक 30/01 जुलाई की रात्रि को गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में सिकन्दर ने दोनों को एक साथ देख लिया, जिसके सम्बन्ध में लड़की के घर वालो ने सुबह लडकी को डाट-फटकार कर राहुल से न मिलने की हिदायद दी गयी परन्तु लड़की के नही मानने पर आक्रोशित होकर सिकदंर ,रामदेव पुत्र लोटन कुशवाहा निवासी परसौन थाना तमकुहीराज(मृतका के पिता) और रामदुलारी पत्नी जितेंद्र कुशवाहा निवासी परसौन थाना तमकुहीराज (मृतका की भाभी) ने मिलकर लड़की आशु की हत्या कारित कर दी। इसी आवेश में सभी लोगों ने योजना बनाकर उसी दिन शाम को राहुल निषाद को बुलाकर उसकी भी हत्या कर दी और रात के अन्धेरा व सुनसान का फायदा उठाते हुए दोनों के शव को बगीचे में ले जाकर आत्महत्या का रुप देने के उद्देश्य से दोनों के शव को रस्सी से बांध कर पेड़ से लटका दिया।
अभियुक्तों के कब्जे से एक लोहे की रॉड (खून से सनी),एक नुकीला लोहे का पंच (खून से सना),मृतक की चप्पल,मृतक का एंड्रॉयड मोबाइल ,अपराध में प्रयुक्त नीले रंग की स्कूटी (रजि. नं. UP57BL 3205) ,दो एंड्रॉयड मोबाइल, 2100/- रुपये नकद बरामद हुआ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज सुशील कुमार शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक स्वाट आशुतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनोज पन्त साइबर सेल जनपद,व0उ0नि0 दिनेश कुमार साहनी,उ0नि0 अवनीश कुमार सिंह चौकी प्रभारी डिबनी बंजरवा थाना तमकुहीराज,उ0नि0 अवधेश कुमार,उ0नि0अरविंद कुमार सिंह, म0उ0नि0 अंजली सिंह,कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड बी शम्मी कुमार सर्विलांस सेल,हे.का. मुकेश सिंह,म.का. कंचनलता थाना तमकुहीराज शामिल रहे।