अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा — एसआई अनुराग शर्मा, चौकी प्रभारी बहादुरपुर।
कुशीनगर । गुरुवार को पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के ठिकाने पर छापेमारी कर एक क्विंटल अवैध लहन नष्ट किया गया साथ ही 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक महिला अभियुक्ता व एक पुरुष सहित दो को गिरफ्तार किया है।
एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में अवैध शराब निष्कर्षण/परिवहन/बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को थाना तरया सुजान पुलिस की टीम द्वारा थाना तरयासुजान क्षेत्रान्तर्गत 01 क्विंटल अवैध लहन नष्ट करते हुए 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मौके से एक महिला अभियुक्ता व एक पुरुष सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी ए गिरफ्तारी के आधार थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 196/2025 धारा 60 आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस बाबत चौकी प्रभारी बहादुरपुर एसआई अनुराग शर्मा ने कहा कि अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा, किसी दशा में अवैध कच्ची शराब का धंधा चलने नहीं दिया जाएगा।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान धनवीर सिंह, चौकी प्रभारी बहादुरपुर एसआई अनुराग शर्मा, एसआई शशि कुमार, कांस्टेबल सूर्यकान्त गोंड़, कांस्टेबल संदीप गोंड़, महिला कांस्टेबल अंकिता, महिला कांस्टेबल राधा रावत शामिल रहे।