Site icon EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT

धूमधाम से मनाई गई परशुराम जयंती

हाटा। अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर महर्षि परशुराम की जयंती मनाई गई। श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय में प्रबंधक अग्निवेश मणि की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महर्षि परशुराम को पुष्प अर्पित किए गये और नमन किया गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि महर्षि परशुराम एक विचार हैं।शस्त्र के साथ ही शास्त्र एवं स्वाभिमान के प्रतीक हैं उन्हें इस पुनीत अवसर पर नमन करते हुए गर्व होता है।इस दौरान प्राचार्य डॉ राजेश कुमार चतुर्वेदी डॉ संदीप कुमार पाण्डेय,राजन तिवारी, डॉ मोहन पाण्डेय,रामश्रृषि द्विवेदी, दिनेश भारद्वाज,अमन तिवारी, डॉ रामानुज द्विवेदी,कालिका दूबे, संजय दूबे, सतीश शुक्ला, तथा छात्र उपस्थित रहे।

Exit mobile version