
कसया। शुक्रवार को मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कसया की कक्षा 8 की छात्रा तनु गुप्ता को एक दिन की सांकेतिक रूप से उपजिलाधिकारी कसया बनाया गया। इस मौके पर तहसील के लेखपाल द्वारा बालिका को पुष्पगुच्छ देकर उसका स्वागत किया गया तथा बालिका को कार्यालय में काम-काज की विधिवत जानकारी प्रदान की गयी।
छात्रा द्वारा कार्यालय का निरीक्षण कर समस्त स्टाफ से उनका परिचय प्राप्त किया गया तथा जनसामान्य की समस्याएँ सुनी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कसया डॉ संतराज सिंह, कानूनगो बृजेश मणि त्रिपाठी, लेखपाल अर्पित दुबे समेत लोग मौजूद रहे।
