Site icon EXCLUSIVE NEWS 24 BHARAT

वांछितो की गिरफ्तारी में कसया पुलिस अव्वल; कसया पुलिस ने वारंटियों पर कसा शिंकजा… 72 घंटे के भीतर कुल 29 वांछित गिरफ्तार

– सोमवार को प्रभारी निरीक्षक कसया अमित शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम के हत्थे चढ़े आधा दर्जन से अधिक वांछित वारंटी 

– वांछितो की गिरफ्तारी के चलाए जा रहे अभियान में कसया पुलिस ने 72 घंटे के भीतर 29 वांछितो को किया गिरफ्तार

कसया। एसपी कुशीनगर के निर्देशन में वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को कसया पुलिस ने वारंटियों पर शिंकजा कसा है। वांछितो की गिरफ्तारी के चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कसया पुलिस ने 72 घंटे के भीतर 29 वांछितो को गिरफ्तार किया है। वांछितो की गिरफ्तारी करने में कसया पुलिस अव्वल है।
    सोमवार को 24 घंटे के भीतर प्रभारी निरीक्षक कसया अमित शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों से 8 वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया है साथ ही 72 घंटे के भीतर कुल 29 वांछितो को गिरफ्तार किया है।
   कसया पुलिस के इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सुदृढ़ और मजबूत हुई है।

Exit mobile version